बाघल टुडे (ब्यूरो):- प्रदेश में इस बार हुई बारिश ने हर जगह अपना कहर बरपाया है ।जिस वजह से कई लोगों को जहाँ अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा,वहीं कई लोगों की उम्रभर की कमाई व घर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए । इस आपदा में पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए कई संस्थाए व लोग अपने सामर्थ्य अनुसार आगे आ रहे है। आज सोमवार को हिमाचल के युवा वीरेन्द्र कुमार,अश्वनी कुमार,रत्न चन्द ओर अमित जो पिंजौर में निजी कम्पनी में कार्यरत है उन्होने रामशहर के बालनी कनैता गांव में आपदा से पीड़ित रामलाल को 47,800 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की । वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को हुई तेज बारिश से रामलाल का मकान ढह गया था । जिस वजह से इनकी माता की मलबे में दबकर मौत हो गई थी । वहीं बारिश की वजह से इनकी चार बकरियां व दो भैंसे भी पानी की चपेट में आने से मर गई। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो उनके पिंजौर में कार्यरत हिमाचली दोस्तों ने मदद करने की सोची । इन सभी ने अपने दोस्तों के साथ सम्पर्क साध कर पीड़ित परिवार के लिए 47,800 रुपए इकठ्ठे किए । उन्होने कहा कि आज उनके चार दोस्तों के ग्रुप ने रामलाल को यह आर्थिक सहायता सहयोग के तौर पर भेंट की है । वीरेन्द्र कुमार,अश्वनी कुमार,रत्न चन्द ओर अमित ने कहा कि हम सभी को नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए । प्रदेश में हो रही आपदा से सभी दुःखी है। उन्होने कहा कि सभी लोग पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार आगे आए ताकि उन्हें इस दुःख की घड़ी में कुछ राहत मिल सके ।