बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन ज़िला सोलन का 20वां जिला स्तरीय स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की में मनाया गया । जयनंद शर्मा ने पैंशनरों को संबोधित करते हुए जिला भर से आये हुए पैंशनरों का स्वागत किया । उन्होने सरकार से मांग की कि पैंशनरों की 65,70,75 वर्ष की आयु के पैंशनरों की 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन को मूल पैंशन में जोड़ने की जो चिरलंबित मांग है, उसे तुरंत लागू किया जाए । उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वं वीरभद्र सिंह ने नीतिगत रूप से पैंशनरों की इस पैंशन को मान लिया था परंतु सरकारें बदलने के बाद भी अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पैंशनरों के केस एजी ऑफिस को नहीं भेजे गए हैं । उन्होने सरकार से मांग की कि इन केसों को अविलंब एजी ऑफिस भेजा जाए, ताकि इन पैंशनरों को लाभ मिलना आरंभ हो सके । शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार ने मेडिकल बिलों के भुगतान हेतू डिजिटल प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही थी परंतु यह नीति आरंभ नहीं हो पाई । उन्होंने नई सरकार से आग्रह किया कि जब तक यह नीति आरंभ नहीं हो पाती है, तब तक सरकारी विभागों को बजट मुहैया करवाया जाए ताकि पैंशनरों के मैडिकल बिलों का अविलंब भुगतान हो सके । जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा ने सरकार से मांग की कि सरकार के पास जो सात प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है उसका भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जाए । इस अवसर पर अस्सी वर्ष की आयु से अधिक चार पैंशनरों रामरतन वर्मा,बाल किशन वर्मा,दयाराम वर्मा तथा प्यारे लाल शर्मा को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया । बैठक में अर्की,कसौली,नालागढ़,धर्मपुर व सोलन इकाई से आए पैंशनरों ने भाग लिया । समारोह के अंत में अर्की इकाई के अध्यक्ष मदन गर्ग ने जिला भर से आए पैंशनरों का धन्यवाद किया ।
यह भी पढ़े
HAS अधिकारी यादविंद्र पॉल ने संभाला SDM अर्की का कार्यभार ।
- baghaltoday
- April 27, 2023
- 0