बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर संस्थान के आईएमसी अध्यक्ष विनोद पंवर ने बतौर मुख्यतिथि व ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने विशेष अतिथि शिरकत की । इस अवसर पर संस्थान में चल रहे इलैक्टिृीशियन,फिटर,डिजिटल फोटोग्राफी,कोपा व इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के कुल 120 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त प्रत्येक ट्रेड के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र के साथ साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संस्थान के आईएमसी अध्यक्ष विनोद पंवर ने मेधावी प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा अन्य समस्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए । उन्होने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने बच्चों स आव्हान किया कि वे नौकरी के पीछे न भाग कर स्वरोजगार की ओर ध्यान दें ताकि नौकरी करने के स्थान पर वे नौकरी देने वाले बन सकें । कार्यक्रम के अवसर पर अर्की ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में छात्रों को दीक्षांत समारोह की बधाई दी । उन्होंने आशा जताई कि जो प्रशिक्षु यहां से तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके जा रहे हैं उसे भविष्य में अपने रोजगार को स्थापित करने हेतु काम मे लाएंगे ताकि वे आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर न रहें । कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । मुख्यातिथि ने इन प्रशिक्षुओं को अपनी ओर से इकत्तीस सौ रु की राशि भेंट की । इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पार्षद अनुज गुप्ता, प्राचार्य राहुल डोगरा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम,समूह अनुदेशक अजय ठाकुर,आईएमसी सदस्य दीपक गुप्ता,सुमित शर्मा,नरेन्द्र ठाकुर, धर्मपाल सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
सम्मानित बच्चे…
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में राधिका ने प्रथम,साक्षी ने द्वितीय व हरीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही फिटर ट्रेड में दिनेश कुमार प्रथम,रवि वर्मा व नवीन कुमार द्वितीय तथा हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। डिजिटल फोटोग्राफी में अभिन्यु राज ने प्रथम,सोमदत्त ने द्वितीय तथा विक्रांत शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया ! कोपा निःशुल्क में रंजना शर्मा पहले,यामिनी दूसरे तथा उषा तीसरे स्थान पर रही । कोपा देय ट्रेड में गौरव गौतम ने पहला,रितिक ठाकुर ने दूसरा तथा चंचल ने तीसरा स्थान हासिल किया ! इसके अतिरिक्त इलैक्टृॉनिक्स ट्रेड में मोईन खान प्रथम,शुभम द्वितीय व अजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।