बाघल टुडे (अर्की) :- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड अर्की में समुदाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । लोगों की सुविधा हेतु इस समुदाय प्रशिक्षण को चार स्थानों में निश्चित किया गया है । पहले दो चरणों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सानण व राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्याणा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजि किये गए । इन दोनों कार्यक्रमों में प्राइमरी तथा अप्पर प्राइमरी स्कूलों की विद्यालय प्रबंधन समिति से लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया । स्रोत व्यक्ति के रूप में भगत राम ठाकुर केंद्राध्यक्ष अर्की ने शिक्षा के संदर्भ में समुदाय की भूमिका सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर खण्ड प्रारभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा, केंद्राध्यक्ष रेणू शर्मा सानण, विजय गुप्ता मांगू ,तथा बीआरसी कार्यालय से अमर लाल भी उपस्थित रहे । इसी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 अक्टूबर को कुनिहार व 9 अक्टूबर को बीआरसी कार्यालय अर्की में आयोजित किया जाएगा । इसके साथ ही खण्ड अर्की का समुदाय प्रशिक्षण 2023-24 पूर्ण कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
राजेश गुप्ता बने राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के पीटीए प्रधान ।
- baghaltoday
- September 10, 2023
- 0