बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग की कक्षा दसवीं की छात्रा रही पूनम ने कक्षा दसवीं की पुनः मूल्यांकन प्रणाली के आधार पर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। गौरतलब है कि पूनम ने हि.प्र.शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा मार्च 2024 में संचालित कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें उसे 630/700 अंक प्राप्त हुए थे। जिस आधार पर वह विद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान पर थी। परन्तु पूनम ने तत्पश्चात विज्ञान विषय में पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था।जिसका परिणाम दिनांक 08-08-2024 को शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। जिसमें पूनम ने विज्ञान विषय में कुल नौ अंकों की वृद्धि के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। पुनः मूल्यांकन के परिणाम के बाद अब पूनम 639/700 अंकों के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम, भारती 638/700 अंकों के साथ द्वितीय व अंकिता ठाकुर 590/700 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर है।