बाघल टुडे (अर्की):- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय अर्की में खण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ने की । यह कार्यशाला स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के आयोजित की गई,जिसमें 72 सदस्यों ने भाग लिया । इस मौके पर राप्रापा दधोगी के मुख्यध्यापक पूर्णचंद स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए। उन्होने इस मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्यों को नई शिक्षा नीति (एनईपी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2023 के अंतर्गत 5+3+3+4 पैटर्न फॉलो किया जाएगा, इसमें 12 साल की स्कूल शिक्षा होगी और 3 साल की फ्री स्कूल शिक्षा होगी। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में 5वीं तक शिक्षा मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में दी जाएगी। वहीं उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति की महत्वता बताते हुए कहा कि स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जो विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने में, यह व्यापक और साझा निर्णय लेने के लिए आधार तैयार करती है। बशर्ते ऐसी समिति के कम से कम तीन-चौथाई सदस्य माता-पिता या अभिभावक हों। इस अवसर पर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ने भी नई शिक्षा नीति व एसएमसी की कार्य गतिविधियों पर भी अपने विचार रखे । इस मौके पर अमर भारद्वाज सहित अन्य भी मौजूद रहे ।