पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिला प्रधान-उपप्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार का प्रतिनिधिमंडल ।

बाघल टुडे (ब्यूरो) :- प्रधान-उपप्रधान परिषद विकास खंड कुनिहार का एक प्रतिनिधिमंडल परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह से मिला । इस मौके पर हिमाचल प्रदेश लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ व पंचायत समिति अध्यक्ष सोमा कौंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री से आग्रह किया कि जिला परिषद काडर के कर्मचारियों की 30 सितंबर से चल रही अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल के संबंध में इनकी जायज मांगों को शीघ्र माना जाए ताकि सभी कर्मचारी काम पर वापस लौट सकें व सभी पंचायतों में मनरेगा व अन्य विकास कार्य सुचारू रूप से चल सकें । साथ ही आपदा से प्रभावित लोगों के निजी कार्य मनरेगा के अंतर्गत शीघ्र शुरू किए जा सकें। अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर का कहना था कि इन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सभी पंचायतो में विकास कार्य ठप्प हो चुके हैं जिससे कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मांग की गई कि विकास खंड कार्यालय कुनिहार में रिक्त पड़े सभी पदों को शीघ्र भरने के आदेश दिए जाएं। ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जनहित में कोई स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *