रावमापा मंज्याट के 27 बच्चों ने थाना अर्की का किया भ्रमण,एसएचओ गोपाल सिंह ने बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी ।

बाघल टुडे (अर्की):– रावमापा मंज्याट के छात्र छात्राओं ने आज रोड़ सेफ्टी के तहत पुलिस स्टेशन अर्की का भ्रमण किया । इस मौक़े पर एसएचओ थाना अर्की गोपाल सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी । उन्होने कहा कि आजकल अधिकतर सड़क हादसे गाड़ी को लापरवाही से चलाने के कारण हो रहे है । अक्सर गाड़ी चलाते वक्त चालक फोन का इस्तेमाल करते है जिस कारण इनका ध्यान इधर उधर हो जाता है व गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है ।

गोपाल सिंह ने कहा कि कि हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय चालक हेलमेंट का इस्तेमाल करे जबकि चार पहिया वाहन चालाक को सीट बैल्ट पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कभी भी गाड़ी चलाते वक्त नशे का सेवन न करे ऐसा करने पर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । उन्होंने कहा कि सड़क को आर पार करते समय ट्रैफिक नियमों का सभी पालन करे । इसके अलावा एसएचओ ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके सामने कही कोई सड़क दुर्घटना हो जाए तो घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुँचाने में मदद करे व इसके साथ ही दूरभाष नंबर 100,108 व 112 पर तुरंत इसकी जानकारी दे । उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह सड़क सुरक्षा को लेकर अपने दोस्तों,रिश्तेदारों व अन्य लोगों को भी जागरूक करें । इस मौके पर स्कूल की अध्यापक नीमा शर्मा,रीता,मेहर चंद, मुकेश पाठक,पूनम शर्मा व 27 छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *