बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। सभी बच्चों ने झुको,ढको,पकड़ो की तकनीक को अपनाया और भूकंप के झटके थमने के बाद लाइन में बच्चें बाहर खुले में इकट्ठे हुए और अपने घायल साथियों की सूचना दी। खोज व बचाओ टीम ने सभी घायल हुए विद्यार्थियों को बाहर लाया और उनको प्राथमिक चिकित्सा उपचार दिया। डिब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने बच्चों को वैश्विक स्तर पर आपदा जोखिम को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1990 में 13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस घोषित किया। इसका कारण आपदाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना वह उससे होने वाले नुकसान को कम करना है। प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा के प्रति बहुत ही ज्यादा संवेदनशील है और प्रदेश में समय-समय के ऊपर विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती है और भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान होता है। आपदाओं को रोकना असंभव है लेकिन समय पर उचित जानकारी से इससे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,सुनीता,राजो देवी,चंद्रमणि,चमन लाल पाठक,ललित कुमार,बलिराम,नेकराम व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।