बाघल टुडे (अर्की):- सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी 23 नवम्बर को अर्की विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। संजय अवस्थी 23 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे ग्राम पंचायत सरली के जोबड़ी में राजकीय उच्च विद्यालय जोबड़ी के भवन की आधारशिला रखेंगे। तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत बलेरा के बैंज की हट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे। संजय अवस्थी इसी दिन प्रातः 11:45 बजे ग्राम पंचायत बलेरा के बागवानी विस्तार केन्द्र भवन की आधारशिला रखेंगे।इसके तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक पाठशाला बलेरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़े
ब्लॉक कांग्रेस अर्की की हुई मासिक बैठक,सीपीएस संजय अवस्थी रहे मौजूद ।
- baghaltoday
- December 2, 2023
- 0
संगठन की मजबूती और सबको साथ लेकर किया जाएगा काम-रीना भारद्वाज
- baghaltoday
- December 20, 2024
- 0