बाघल टुडे (अर्की):- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में प्रधानाचार्य विमला वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना अर्की से एएसआई बालाराम विशेष रूप से उपस्थित हूए । बालाराम ने हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन सड़कों में हो रही दुर्घटनाओं और किस प्रकार हम इन दुर्घटनाओं से बचाव कर सकते है के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है और हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । वहीं गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए व किसी भी प्रकार का नशा करके हमें वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हमें मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होने सड़क में चलने के नियमों और सड़क पर लगे विभिन्न संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा सभी बच्चों से निवेदन किया कि वे इस जानकारी को अपने घरों में परिवार जनों के सदस्यों से साझा करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विमला वर्मा ने छात्राओं को जीवन में नियमों का पालन करने का महत्व बताया । वहीं उन्होने कार्यक्रम प्रभारी हेमलता शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की । इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
- baghaltoday
- December 22, 2023
- 0