बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत चम्यावल में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उनके साथ हेमराज पाल और अजय सिंह चौहान भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में आयोजकों को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिताओं के जरिये ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है,वहीं खिलाड़ी में अनुशासन देखने को मिलता है।उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने आयोजक समिति को अपनी तरफ से5100रुपये की राशि भेंट की।
आयोजक समिति के सदस्य नरेन्द्र ठाकुर और मनोज ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने व अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच संजौली और बाह्वां के मध्य खेला गया जिसमें बाह्वां के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12ओवरों में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजौली टीम मात्र 45 रन ही बना पाई और बाह्वां की टीम ने इस मैच में 75 रनों के विशाल अंतर से विजय हासिल की। इस दौरान आयोजक समिति के सभी सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया।