बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग ने की । वहीं इस मौके पर ज़िला प्रधान जयानंद शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें सर्व प्रथम सरकार से अनुरोध किया गया कि पेंशनरों की महंगाई की जो किस्तें 12 प्रतिशत काफी लंबे समय से देय है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होने कहा कि 8 सितम्बर 2022 की सूचना संसोधन के केस अभी तक विभागों से महालेखाकार कार्यलय को नहीं भेजे गए है,उन्हें भी शीघ्र विभागों से मंगवाकर उनका निपटारा किया जाए । वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की बकाया राशि को जल्द दिया जाएं। पेंशनरों की चिकित्सा बिलों की राशि का भुगतान जो पिछले 5 वर्षों से नही किया गया है,उसके लिए भी सरकार बजट का प्रबंध करके राहत प्रदान करें । बैठक में लीलाशंकर शर्मा ,लेखराम कौंडल,रोहित शर्मा ,सुरेंदर त्यागी ,किशोरीलाल शर्मा,सूरत राम पाल,श्यामचंद गुप्ता,मदन लाल शर्मा,प्रकाश गुप्ता,नरदेव शर्मा ,दौलत राम वर्मा ,देवेंद्र गुप्ता,लेखराम ठाकुर,चंदु राम कश्यप,रमेश वर्मा ,नवनीत गुप्ता ,रमेश निरंकारी, रत्न सिंह कंवर,लेखराम शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
17 से 19 सितम्बर तक आयोजित होगा अर्की का राज्य स्तरीय सायर मेला ।
- baghaltoday
- August 26, 2023
- 0
देवधार मंदिर समिति अर्की की हुई बैठक,विकास कार्यों को लेकर की गई चर्चा ।
- baghaltoday
- February 18, 2024
- 0