बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की ग्राम पंचायत देवरा के गांव मंज्याट में लखदाता दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इसकी जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के सह संयोजक राजीव बंटी ने कहा कि मंज्याट में इस वर्ष 34वां लखदाता दंगल आयोजित किया गया । इस दंगल में जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाणा, करनाल,पानीपत सहित हिमाचल के पहलवानों ने अपना प्रतिभा का जौहर दिखाया । उन्होने कहा कि इस दंगल में बड़ी माली मलिक (पानीपत) ने कुलवंत (कोलका) को हराकर जीती । वहीं छोटी माली दलीप (गंभरपुल) ने हेमचन्द (मंज्याट) को हराकर अपने नाम की । इस मौके पर पंचायत प्रधान रूप सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान लोगों को दंगल के आयोजन को लेकर सभी को बधाई दी । उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन के जरिए लोगों का आपसी प्यार बढ़ता है । उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति के परिचायक है हमें इन्हें संजोकर रखना चाहिए । इस मौके पर दंगल कमेटी के संयोजक शहाबुद्दीन,प्रधान जयसिंह,उप प्रधान टेकचंद,गोपाल सिंह, राजेन्द्र ठाकुर,जमालुदीन,रज्जाक मोहम्मद, विनोद ठाकुर,ओम प्रकाश चौहान,कमल ठाकुर,राजेन्द्र,सदीक मोहम्मद,रोशन वर्मा व सोहन लाल सहित अन्य मौजूद रहे । इस दौरान लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया ।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0