बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर में ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं पंचायत समिति सदस्या वार्ड देवरा भावना शर्मा विशेष अतिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम के पश्चात मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रीता कश्यप द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्यतिथि रूप सिंह ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल प्रबंधन को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि बच्चों का सही से सर्वागींण विकास हो इसके लिए अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । अध्यापक जहाँ बच्चों को स्कूली ज्ञान देते है वहीं उन्हें सामाजिक ज्ञान से भी अवगत करवाते है । उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने गुरुजनों व माता-पिता का हमेशा आदर व सम्मान करे। इस मौके पर उन्होंने पँचायत देवरा की तरफ से एक लाख रुपये की राशि से मंच निर्माण, दो लाख की लागत से शौचालय निर्माण व दो सोलर लाइट लगाने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से रावमापा मंज्याट को 51 सौ रुपये व प्राइमरी स्कूल को 21 सौ रुपये की राशि देने की घोषणा की । इस मौके पर प्राथमिक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में पहाड़ी,पंजाबी,क्लासिकल नृत्य,योगा व लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उप प्रधान कृष्ण चंद ठाकुर,राप्रापा मंज्याट के मुख्याध्यापक योगेश वर्मा,पूनम शर्मा,विद्यासागर,कुलवन्त ठाकुर,भागीरथ ठाकुर,राकेश ठाकुर,जमालुद्दीन,चैतराम शर्मा ,मोहन शर्मा,एसएमसी प्रधान रमा, प्राइमरी एसएमसी प्रधान मदन व अभिभावक सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़े
रावमापा मांगू में सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक ।
- baghaltoday
- November 4, 2023
- 0