अर्की शहर में द मुद्रा एनएटीसी को-आपरेटिव सोसायटी (प्राइवेट लिमिटेड) का हुआ शुभारंभ ।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल मुख्यालय में द मुद्रा एनएटीसी को -आपरेटिव सोसायटी (प्राइवेट लिमिटेड) अर्की का उद्घाटन हुआ । जिसमें सोसायटी की प्रधान रूपा ठाकुर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया । सोसायटी की प्रधान रूपा ठाकुर,सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि सोसायटी खोलने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना व बैंकों से अच्छा ऋण उपलब्ध करवाना है ।


सोसायटी के उपप्रधान पुष्पेन्द्र ठाकुर ने कहा कि द मुद्रा को आपरेटिव सोसायटी में डेली डिपोजिट, आरडी, एफडी व लोन की सुविधा मिलेगी । सोसायटी का मुख्य उद्देश्य अर्की की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है । इसी विजन के लिए इस सोसायटी को खोला गया है ।
सोसायटी के कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने कहा कि उनकी सोसायटी का रेट ऑफ इंटरेस्ट अन्य सोसायटियों व पोस्ट आफिस से बेहतर रहेगा तथा डेली डिपोजिट,आरडी, एफडी सुविधा सोसायटी में उपलब्ध होंगी । उन्होंने अर्की की जनता से सोसायटी के साथ अधिक संख्या में जुडने का आवाहन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *