बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल के ऐतिहासिक गांव बातल में अयोध्या नगरी से आए पवित्र अक्षत घर घर बांटने का जन संपर्क अभियान जारी है।श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक ललित शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण ग्रामवासी मिलकर पवित्र अक्षत वितरित कर लोगों को 22 जनवरी को अयोधया जी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाईव देखने हेतू निमंत्रण दे रहे है। उन्होने बताया कि 22 जनवरी को बातल के शिव मन्दिर स्थान पर सामूहिक रूप से यह कार्यक्रम दिखाया जाएगा व प्रतिदिन यहाँ पर सामूहिक रुप से दो घण्टे भजन कीर्तन किया जा रहा है। ग्रामवासियों का कहना था कि बातल पंचायत के सभी वार्डों के रामभक्तों को यह निमंत्रण दिया जा चुका है। प्रत्येक घर में राम भक्ति में बुजुर्गों, युवा व मातृशक्ति का उत्साह,श्रद्धाभाव देखते ही बन रहा हैं । पुरे गाँव में बच्चों मे भी गली गली जय श्रीराम के उद्घोष से भक्तिमय वातावरण बना हैं। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी, 2024 रविवार को सुबह भजन कीर्तन करते हुए गाँव में परिक्रमा व अखण्ड रामायण का पाठ आरंभ होगा । निमंत्रण के साथ साथ लोगों को 22 जनवरी सोमवार के दिन सामूहिक रुप से विजय मंत्र “श्रीराम जय राम जय जय राम” का सामूहिक जाप,प्रसाद व रात्रि को जागरण का आयोजन किया जाएगा व घरों में दीपोत्सव करने का भी संदेश दिया जा रहा है । इस वितरण टोली में उनके साथ प्रत्येक घर से मातृशक्ति,युवक मण्डल सहभागी रहे !