बाघल टुडे (अर्की):- देवधार मंदिर समिति अर्की की बैठक देवधार मंदिर के प्रांगण में हुई । बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा ने की । बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के अलावा अर्की नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे । बैठक में देवधार मंदिर के दूसरे चरण के कार्य हेतु चर्चा की गई तथा जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा अर्की नगर के प्रबुद्धजनों ने इस निर्माण कार्य हेतु अपनी सहमति प्रदान की व जल्द ही दूसरे चरण के निर्माण कार्य को शुरू करने का फैसला लिया गया । इसके अलावा बैठक में मंदिर के हर वर्ष मई माह में होने वाले वार्षिक भंडारे के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई व मंदिर की साफ-सफाई की गई। साथ ही ज्येष्ठ रविवार को मंदिर में शीष नवाने आए लोगों ने मंदिर में भंडारे का भी लुत्फ उठाया । समिति के प्रधान व सदस्यों ने सभी दानी सज्जनों से मंदिर निर्माण हेतु बढ-चढकर दान देने का भी आवाहन किया है ।
यह भी पढ़े
बखालग में मनाया गया पंचायत स्तरीय पोषण दिवस
- baghaltoday
- September 7, 2024
- 0