बाघल टुडे (अर्की):- सब स्टेशन जाबल-जमरोट के 220 केवी में मुरम्मत कार्य के चलते आज रविवार को अर्की व कुनिहार 33 केवी लाईन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन लाइनों में मुरम्मत कार्य के कारण डुमैहर, अर्की, शालाघट, बातल, मांझू, गलोग, कोटली, कुनिहार, सायरी, ममलीग, कुफ़्टु, रुगड़ा, पट्टा-बरावरी, हरिपुर और जाडली में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी सहायक अभियंता इंजीनियर नीरज कतना ने दी है । उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।