बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 11 केवी एचटी लाइन शालाघाट के रखरखाव हेतु 25 जुलाई को कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने कहा कि गांव कोटली,सैंज समोती, सुझायला,चम्यावल,कोलका, मधुवन,दानोघाट,शालाघाट तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बन्द रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश यह कार्य उक्त दिन को नहीं किया जाता है तो उसे अगले दिन पूरा किया जायेगा। सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने लोगों से सहयोग की अपील की है।