बाघल टुडे (अर्की):-विद्युत उपमण्डल अर्की की ओर से उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर कंज्यूमर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्युत उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता ई0 नीरज कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्तूबर को पंचायत घर सूरजपुर (पिपलूघाट) व 16 अक्तूबर को पंचायत घर घनागुघाट में विभाग के कर्मचारी प्रेम व दीपक राणा द्वारा केवाईसी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता केवाईसी करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड व बिजली का कोई भी नया या पुराना बिल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं द्वारा केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 रखी गई है।
यह भी पढ़े
17 नवम्बर को अर्की क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
- baghaltoday
- November 16, 2023
- 0
24 नवंबर को कुनिहार में भारतीय पूर्व सैनिक लीग सोलन इकाई के होंगे चुनाव
- baghaltoday
- November 21, 2024
- 0