बाघल टुडे (अर्की):- ज़िला सोलन के अर्की तहसील के नवगांव के डॉ० रविकान्त गौतम ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद में सहायक प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है l डॉ० रविकान्त गौतम मूल रूप से अर्की तहसील की नवगांव पंचायत के निचला शमलोह गांव के रहने वाले हैं l उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवगांव व धुंदन विद्यालय से हुई है l उच्च शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ( AIIMS New Delhi) से हुई है तथा डॉक्टरेट की उपाधि राष्ट्रीय प्रतिरक्षाविज्ञान संस्थान नई दिल्ली ( National Institute of Immunology) द्वारा प्रदान की गई है l इसके उपरान्त 3 वर्ष तक अमेरिका तथा 2 वर्ष तक जर्मनी में प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुसंधान कार्य किया है तथा वर्तमान में निरमा विश्वविद्यालय अहमदाबाद में सहायक प्रॉफेसर के पद पर कार्यरत हैं l इनके पिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सहायक कुलसचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा माता गृहणी हैं l इनकी पत्नी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) में साइंटिस्ट -C के पद पर अहमदाबाद में कार्यरत है तथा छोटे भाई वर्तमान में जल शक्ति विभाग में एसडीओ के पद पर अर्की में कार्यरत हैं lकेंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर चयन होने पर डॉ० रविकांत ने कहा कि यह सब उनके माता-पिता और बड़ों के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग से ही हो पाया है। डॉ० रविकांत ने कहा कि आज के युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। यदि उनके अंदर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का इरादा हो तो सफलता जरूर मिलती है।
यह भी पढ़े
अर्की कॉलेज में आज स्वीप के तहत युवा मतदाताओं को किया गया जागरूक ।
- baghaltoday
- October 15, 2022
- 0