बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां में बुधवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा सबसे पहले रैली निकाल कर की गई। जो बाहवां से बखालग तक निकाली गई। रैली के माध्यम से पर्यावरण बचाने के लिए नारे लगाकर बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा विद्यालय में अनेक कार्यक्रम किए गए जिसमें पेंटिंग,स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा बखालग शिव मंदिर के साथ लगती बावड़ी को साफ करके सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की भी शपथ ली।