बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कुंहर के अंतर्गत चढ़ी-चौरंटू पेय जल योजना के पिछले आठ दिनों से बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तपती गर्मी में करीब 10 गांव के लोग पीने के पानी और पशुओं के लिए पानी की किल्लत से लोग त्रस्त हैं। कई लोग पैसे देकर पानी मंगवाने पर मजबूर हो गए हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को पानी की गंभीर समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत कुंहर के उप प्रधान विनोद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता को इस समस्या के बारे में दूरभाष के माध्यम से सूचना की है और समस्या के जल्द समाधान का आग्रह किया गया है।
अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच ने बताया कि उन्हें समस्या के बारे में जानकारी मिली है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस पेयजल स्कीम को आज ही सुचारू करने की कोशिश की जाएगी।