बाघल टुडे (अर्की):- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मांगू,कशलोग,बांजण, बड़ोग, बंबीरा,सेरी व दानोंघाट मतदान केन्द्रों तथा गांवों में मतदाताओं तथा स्कूल के विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो.यशपाल शर्मा तथा डॉ हेमराज सूर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार निर्वाचन विभाग अर्की लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित बनाया जा सके। इसके लिए सभी लोगों,पंचायत प्रतिनिधियों,युवा मतदाओं और मांगू गांव के महिला स्वयं सहायता समूह से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। स्वीप अधिकारी प्रो योगेश कुमार ने गीत के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। इस अवसर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगू के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद कुमार,बीएलओ सुपरवाइजर भागीरथ ठाकुर, बीएलओ नर्वदा तथा महिला सशक्तिकरण ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह मांगू की प्रधान रवीना सचिव वीना, सदस्य लीला देवी,कांता देवी,रेखा,विद्या देवी,मधुबाला,सुनीता,मंजू,विमला शर्मा, सुनीता और सावित्री मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने में शिक्षा महत्वपूर्ण – CPS संजय अवस्थी ।
- baghaltoday
- December 26, 2023
- 0