बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में अर्की की पायल गुप्ता को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। समारोह की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू थी। पायल के माता-पिता अनिता गुप्ता और कमलेश गुप्ता ने बच्ची को बधाई दी तथा बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रही है। पायल ने अर्थशास्त्र में यूजीसी नेट पास करने के बाद पीएचडी में एडमिशन लिया था तथा वर्ष 2019 में पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर ली थी। वर्तमान में पायल एक निजी महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कार्यरत हैं।