बाघल टुडे (अर्की):- सहकारी समिति भूमती में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित प्रगतिशील किसानों के लिए फसल विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान योगेश गौतम ने की। जिसमें 80 से ज्यादा सहकारी समितियों के सचिवों व प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में राज्य विपणन प्रबंधक इफको भुवनेश पठानिया सहित कार्यक्रम में इफको के लेखाधिकारी सन्दीप कुमार , विशाल क्षेत्र अधिकारी शिमला व क़ृषि स्नातक प्रशिक्षु रोहन कश्यप उपस्थित रहे। इफको सोलन के क्षेत्रीय अधिकारी रोहित शर्मा द्वारा मुख्यतिथि का स्वागत किया गया व इफको के बारें में सामान्य जानकारी सांझा की । विपणन प्रबंधक इफको भुवनेश पठानिया द्वारा इफको के नैनो उर्वरकों , इफको नैनो यूरिया तरल , इफको नैनो डी ए पी तरल, सागरिका तरल व दानेदार , व अन्य उत्पादों के बारें में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने यूरिया व एन पी के (12:32:16) के बैग पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली भारी भरकम सब्सिडी के बारे में सभी किसानों को अवगत करवाया गया। इफको के नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल से सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बोझ को कम किया जाए। रोहित शर्मा द्वारा कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिये नैनो उर्वरकों का ज़्यादा उपयोग करने की सलाह दी गयी। क्षेत्राधिकारी शिमला विशाल शर्मा द्वारा फसलों में सागरिका तरल के इस्तेमाल के बारे में सभी किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों व समितियों द्वारा विभिन्न प्रश्न किये गए और जानकारी हांसिल की गई।
यह भी पढ़े
केजरीवाल मॉडल से सीख लें दूसरी सरकारें : संजय सिंह
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0