बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना दाड़लाघाट मे तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार जयपाल पुत्र नथुराम गांव व डाकघर दाडलाघाट ने पुलिस क़ो दी शिकायत में कहा है कि यह दाड़लाघाट में इलेक्ट्रोनिक्स का काम करता है। बीते शुक्रवार को यह,राहुल चौधरी व नरेश कुनिहार से दाडलाघाट आ रहे थे। राहुल चौधरी पुत्र नरेंद्र चौधरी दाडलाघाट गाड़ी (थार) एचपी-11बी-0035 क़ो चला रहा था। जिस समय यह गाड़ी चला रहा था तब गाड़ी की रफ्तार तेज थी।शिकायतकर्ता ने कहा कि रात को जब राहुल गाड़ी चलाता हुआ टिक्कर मोड से थोड़ा आगे पहुंचा तो उसने गलत दिशा में जाकर गाडी को पहाड़ी से नीचे फैंक दिया। इस हादसे मे इन तीनों को चोटें आई। स्थानीय लोगो व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन लोगो को पहाडी से निकाल कर अर्की अस्पताल पहुंचाया है। यह हादसा राहुल चौधरी द्वारा अपनी गाड़ी को तेज रफ्तारी व गलत दिशा में लापरवाही में जाकर हुआ है। डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों को अर्की अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से नरेश व राहुल चौधरी को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया,जबकि जयपाल को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े
अर्की में 12 वर्षीय बालक की गोली लगने से हुई मौत ।
- baghaltoday
- January 24, 2024
- 0
अर्की के डुमैहर में झूला झूलते हुए 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत ।
- baghaltoday
- February 26, 2023
- 1