अर्की पुलिस ने नशेड़ियों पर कसा शिकंजा,728 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) की बरामद

बाघल टुडे (अर्की):-पुलिस थाना अर्की में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अर्की के आईओ मुख्य आरक्षी प्रेम लाल को गश्त के दौरान डुमैहर में एक ट्रक में भारी मात्रा में चूरा पोस्त होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के मुताबिक एक ट्रक नंबर एचपी-93ए-3425 पिपलुघाट,पावघाटी से डुमैहर की ओर आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में चूरा पोस्त (भुक्की) है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने डोलंग चौक के पास नाकाबंदी की। लादी चौक की तरफ से आते हुए ट्रक को मु.आ प्रेम लाल ने रोकने का इशारा किया। ट्रक के चालक ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र जगदीश चन्द,निवासी गांव कौंटी,डाकघर जुबला,तहसील अर्की, जिला सोलन बताया। साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पंकज चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी,निवासी गांव और डाकघर जुबला,तहसील अर्की,जिला सोलन बताया।
ट्रक की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड में एक सफेद रंग का कैरी बैग मिला। बैग के अंदर तीन प्लास्टिक के लिफाफे पाए गए,जिनमें चूरानुमा भूरा रंग का पदार्थ था। इस पदार्थ को सुंघने और जांच करने पर पाया गया कि यह चूरा पोस्त (भुक्की) है। तराजू पर तोलने पर इसका कुल वजन 728 ग्राम पाया गया। जिस पर अर्की पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई ने न केवल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई है, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि नशे की तस्करी करने वालों को कतई भी बक्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *