बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय बातल ने छात्राओं की चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो की कुनिहार में आयोजित की गई, उसमे बैडमिंटन में प्रथम स्थान हासिल किया। इन छात्राओ ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाया। शारीरिक शिक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में वंशिका,कनिष्का, अंशिका, हिमानी, दिव्यांशी ने भाग लिया I विद्यालय की दो छात्राओं कनिष्का कौशल और वंशिका शर्मा का राज्य स्तर की प्रतियोगिता जो की मण्डी में आयोजित की जाएगी के लिए चयनित की गई है I मुख्याध्यापक तेजेन्द्र कुमार ने छात्राओं के माता -पिता और समस्त एसएमसी कार्यकारिणी ने छात्राओं को इस सफलता पर बधाई दी I उन्होंने कहा की इस सफलता का श्रेय अखिलेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन,अध्यापक साथी और बच्चों की कड़ी मेहनत का फल है I विद्यालय की इस उपलब्धि से ना केवल बातल अपितु पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी का माहौल है I