बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की के वाणिज्य संकाय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर और कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ठाकुर ने एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, कांपटी (नागपुर) से एनसीसी लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। 29 जुलाई 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक चले 180वें प्रशिक्षण कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. अरुण पिछले 6 वर्षों से एनसीसी ऑफिसर के रूप में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे। अब लेफ्टिनेंट बनने के बाद, वे और अधिक प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों को एनसीसी के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का पाठ पढ़ाने के लिए तैयार हैं।
प्राचार्य सुनीता शर्मा ने कहा कि डॉ. अरुण की इस उपलब्धि से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित अधिकारी के मार्गदर्शन में सीखने का बेहतर अवसर मिलेगा। इससे न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास में सुधार होगा, बल्कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. राजन तनवर और महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों ने डॉ. अरुण को बधाई दी और इसे महाविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया।