बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दाड़लाघाट थाने के अंर्तगत गांव सेर गलोटिया के एक युवक ने मंगलवार को पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सेर गलोटिया (दानोघाट) के निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार सुपुत्र हेतराम ने अपने खेत मे पेड़ से लटकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दाड़लाघाट पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। करीब 20-25 दिनों पूर्व मुकेश की पत्नी ने अपने घर मे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की हॉस्पिटल में भिजवाया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
अर्की में लोगों को आग से बचाव बारें किया गया जागरूक
- baghaltoday
- July 27, 2024
- 0