Monday, December 4, 2023

26 मार्च को हो रही परीक्षा को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जताया अपना रोष,क्या है मामला,पढ़े पूरी खबर ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- 26 मार्च को आशा कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के तहत परीक्षा होनी है । इस परीक्षा में अधिकतर आशा कार्यकर्ताओं को जिले से बाहर परीक्षा देने के लिए जाना पड़ रहा है,जिस कारण आशा कार्यकर्ताओं में रोष है । यह बात आशा कार्यकर्ता संघ हि0प्र0 ब्लॉक अर्की की प्रधान रजनी बंसल ने जारी प्रेस ब्यान में कही है । उन्होने कहा कि 2021 में जिन आशा कार्यकर्ताओं ने एनआईओएस आशा प्रमाणपत्र के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके साथ अनदेखी की जा रही है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने आशा कार्यकर्ताओं को एक लिंक दिया था,जिसमें सभी ने अपना पंजीकरण करवाया। उसके बाद उसका सत्यापन कर नामांकन भी दे दिए थे,लेकिन उसके बाद किसी का भी न कोई पेपर हुआ न ही प्रैक्टिकल करवाया गया है । रजनी बंसल ने कहा कि वर्ष 2023 में भी इसी तरह की एनआईओएस के तहत परीक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई व 26 मार्च को इसको लेकर परीक्षा होनी है । उन्होने कहा कि वर्ष 2021 में पंजीकृत आशा कार्यकर्ताओं में अधिकतर को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही है वहीं जिन्हें अनुमति मिली है उनके परीक्षा केंद्र ज़िला सोलन से बाहर अन्य जिलों में है । उन्होने विभाग से मांग की है कि 2021 वे 2023 में पेपर के लिए पंजीकृत आशा कार्यकर्ताओं के पेपर व प्रैक्टिकल एक साथ और अपने अपने जिले में ही हो ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -