बाघल टुडे (अर्की):- विश्व एड्स दिवस पर अंबुजा आईटीआई दाड़लाघाट में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई,जैसे कि एड्स क्या है,यह कैसे फैलता है, और इसके बचाव के उपाय क्या हैं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दाड़लाघाट पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान अंबुजा आईटीआई ने इस अवसर पर रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया,जिससे लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा स्लोगन लेखन और पोस्टर बनाने जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश शर्मा,पुलिस विभाग से मेहर चंद,स्वाति गौतम,मोहित शर्मा,राकेश,राज कुमार गुप्ता,संदीप अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े
डॉ0 मस्तराम बने एचजीसीटीए इकाई अर्की कॉलेज के अध्यक्ष ।
- baghaltoday
- February 21, 2024
- 0