बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी विशेष तौर पर मौजूद रहे। संजय अवस्थी ने बताया कि 11 दिसंबर को प्रदेश सरकार 2 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम के अवसर पर अर्की से करीब 2 हज़ार कार्यकर्ता बिलासपुर जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना। इससे पूर्व कांग्रेस जिला ऑब्जर्वर प्रवीण चौधरी ने ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अधिकारियों सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के सुझावों को जानने के बाद एक पैनल बनाया जाएगा तथा अंतिम मोहर के लिए हाई कमान को सौंप दिया जाएगा। इस बैठक में अमर चंद पाल, अनुज गुप्ता, कमलेश शर्मा, जगदीश् ठाकुर, प्यारे लाल, डीडी. शर्मा, रोशन वर्मा, संजय ठाकुर,राजेंद्र रावत, धनी राम ठाकुर , विद्या सागर, ऋषि देव, सुरेन्द्र पाठक, राजेश ठाकुर, सीमा शर्मा, विमला ठाकुर, रुचिका, हेमलता, सुनिता गर्ग, कान्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।