बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू के छात्रों ने अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस सत्र में विद्यालय के 10 में से 10 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की। विद्यालय के आर्यन महाजन ने 500 में से 470 अंक, दीपशिखा ने 453 अंक और कुलदीप ने 427 अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।आर्यन महाजन जिन्होंने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वे मात्र 8 अंकों से टॉप टेन में आने से चूक गए। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना की और सभी छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है बल्कि अध्यापकों के निरंतर मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी फल है।विद्यालय की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में भी खुशी की लहर है और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। पवन कुमार ने भविष्य में और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया ताकि विद्यालय न केवल प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी शिक्षा की गुणवत्ता का परचम लहरा सके।