राजकीय महाविद्यालय अर्की में रविवार को प्राचार्य सुनीता शर्मा की अगुवाई में पूर्व छात्र संघ का गठन किया गया। जिसमेंप्रधान पद पर भीम सिंह ठाकुर, उप प्रधान पद पर पूनम,महासचिव के पद पर डॉ संदीप गुप्ता,सचिव पद पर सौरभ शर्मा एवं कोषाध्यक्ष के पद सुमन शर्मा को नामित किया गया। पूर्व कार्यकारिणी के प्रधान खेमचंद चंदेल ने कार्यकारिणी को भंग किया तथा सारे दस्तावेज नव नामित कार्यकारिणी को सुपूर्द किए। उन्होंने अपने संबोधन में स्थानीय विधायक संजय अवस्थी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एवं उनकी कार्यकारिणी ने अवस्थी से महाविद्यालय के उत्थान के लिए जो भी मांगे की थी, उन्होंने सभी मांगों को पूर्ण करके विद्यार्थियों के हित में उन्हें पूर्ण किया। उन्होंने आगे कहा कि अवस्थी ने महाविद्यालय में एमए हिंदी ,एमए पॉलिटिकल साइंस की कक्षाएं आरंभ करवा दी है।इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य मांगों को भी त्वरित गति से पूर्ण करवाया । नव नामित प्रधान भीमसिंह ठाकुर ने कहा कि वे एवं उनकी कार्यकारिणी महाविद्यालय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वे नए सदस्यों को कार्यकारिणी में जोड़ेंगे तथा कार्यकारिणी को सशक्त करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने पूर्व कार्यकारिणी की कार्यशैली की सराहना की तथा उम्मीद व्यक्त की कि वे नयी कार्यकारी का भी सहयोग करेंगे । नयी कार्यकारिणी महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करके कीर्तिमान स्थापित करेगी।
यह भी पढ़े
Where to Find Guest Blogging Opportunities on business
- baghaltoday
- January 20, 2024
- 0
From Around the Web: 20 Infographics About sports travel
- baghaltoday
- December 25, 2023
- 0
शिमला के चौपाल में हुआ कार हादसा,दो भाइयों में से एक की मौत,दूसरा घायल ।
- baghaltoday
- December 28, 2022
- 0