बाघल टुडे (अर्की):- राज्य पैन्शनर्ज कल्याण संगठन अर्की ईकाई की विशेष बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में अर्की में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए इकाई के महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में 24 फरवरी को अर्की में होने वाली जिला कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अन्य मदों पर भी चर्चा की गई। जिसमें विशेष रूप से 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पैन्शनर्ज ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संशोधित लीव एनकैशमैंट, ग्रेच्युटी तथा कम्युटेशन के एरियर का भुगतान अभी तक भी सरकार द्वारा नहीं किया गया है।

जिसके लिए अब उन के पास कोर्ट जाने के अलावा कोई अन्य रास्ता शेष नहीं बचा है। साथ ही 1 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पैन्शनर्ज के संशोधित वेतनमान का एरियर भी सरकार से अविलंब जारी करने की मांग की गई। लंबित मेंडिकल बिलों का भुगतान भी शीघ्र करने की मांग की गई ।


सदस्यों ने कहा कि सरकार के अनुसार प्रदेश में अब कोई भी वित्तीय संकट नहीं है, अतः पैन्शनर्ज का एरियर एवं डीए की किश्तें और इसका एरियर भी शीघ्र जारी किया जाए। बैठक में डाॅ. हेतराम,धनीराम, भगत राम, मोहनलाल, रेवा शंकर, लेखराम ठाकुर और बालक राम भी उपस्थित रहे।
