बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत प्लानिया पंचायत के बंगौरा में एक व्यक्ति की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई है। पुकिसी से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार पुत्र किरपा राम बीती रात किसी शादी समारोह से जब घर लौट रहा था तो रास्ते में पांव फिसलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया से व्यक्ति की मौत पांव फिसलने के कारण हो सकती है,फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।


