बाघल टुडे (अर्की):- प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है । जिसको देखते हुए सभी पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा इन दिनों प्रचार अभियान जोरो पर है । अगर अर्की विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहाँ से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजय अवस्थी द्वारा भी प्रचार अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस कड़ी में संजय अवस्थी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत गयाना,पारनु व दानोघाट में अपने पक्ष में लोगों से वोट मांगे । उन्होने सेरजेरी,मलोगडा,गयाना,कक्ष्यालु,पारनु,कंसवाला,जाबलु, कराड़ाघाट व सुखन में लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे । उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बदल रही है व कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बना रही है । बता दे कि 12 नवम्बर को मतदान होना है। इससे पूर्व सभी प्रत्याशी घर घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे है।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0