बाघल टुडे (अर्की):- रावमापा मंज्याट में आयोजित दो दिवसीय उपमण्डल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का समापन हो गया । इस मौके पर उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सोलन डॉ0 जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।मुख्यतिथि को स्कूल प्रशासन द्वारा शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ0 जगदीश नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन शिक्षा के साथ काफी लाभप्रद साबित होते है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से जहाँ बच्चों को अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है वहीं वह काफी कुछ एक दूसरे से सीखते है । उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह ऐसी प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । इस मौके पर स्कुल प्रिंसीपल सुरेश शर्मा,एसएमसी प्रधान कमलेश शर्मा,सुमित शर्मा,पूनम शर्मा,देवराज बंसल सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे ।
यह बच्चें हुए सम्मानित…
साइंस मॉडल में दीक्षित तनवर (डीएवी विद्या निकेतन दाड़लाघाट) प्रथम, ईशान गौतम (रावमापा नवगांव) द्वितीय व लक्ष्य कौशिक (एसवीएन कुनिहार) ने तृतीय स्थान हासिल किया । मैथ्स ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में वेदांत शर्मा (डीएवी अम्बुजा दाड़लाघाट) प्रथम,वैभव (ब्लू स्टार अर्की) द्वितीय,जयंत शर्मा (लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की) व डिम्पल (रावमापा बसंतपुर) तृतीय स्थान पर रही । सीनियर में पूर्णिमा (जीएमएसएसएस भूमति) प्रथम,शौर्या गुप्ता (लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मंज्याट) द्वितीय, ध्रुव ठाकुर (रावमापा दाड़लाघाट) तृतीय स्थान और रहा । जबकि सीनियर सेकेंडरी में भूपेश शर्मा (रावमापा.छात्र अर्की) प्रथम,शुभम (रावमापा दाड़लाघाट) द्वितीय व लक्ष्य शर्मा (ब्लू स्टार अर्की) ने तृतीय स्थान हासिल किया ।