Tuesday, December 5, 2023

दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले जयराम,केंद्रीय बजट पर बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने की चर्चा ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (ब्यूरो):- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले मुलाकात की। निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पर सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक 25 नवंबर को बुलाई है, लेकिन यह मुलाकात इस बैठक से पहले ही हो गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य से संबंधित मामलों को केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष उठाया। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है और 25 नवंबर को होने वाली आम बजट की बैठक में भी मुख्यमंत्री अलग से जाएंगे। इसके लिए इलेक्शन कमीशन से भी अनुमति ली गई है। भाजपा की ओर से तय किए गए शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से गुजरात जा रहे हैं। वह अहमदाबाद में तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। विधानसभा चुनाव प्रचार में गुजरात में उनकी ड्यूटी लगी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी गुजरात का दौरा कर आए हैं। मंगलवार रात को अहमदाबाद में रुकने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री शिमला लौट आएंगे। शिमला लौटने के बाद यह तय होगा कि कैबिनेट की बैठक होगी या नहीं? हालांकि अब तक विभागों की तरफ से एमर्जेंसी का कोई ऐसा एजेंडा रिपोर्ट नहीं हुआ है, जिसे कैबिनेट में लगाना जरूरी हो।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -