Friday, December 1, 2023

अर्की कॉलेज में लगाया गया सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर,SHO गोपाल सिंह ने बच्चों को किया जागरूक ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- महाविद्यालय अर्की में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें एसएचओ अर्की गोपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश शर्मा विशेष अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यतिथि एसएचओ अर्की गोपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय सभी को सड़क सुरक्षा को लेकर ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने का सबसे बड़ा कारण नशे में गाड़ी चलाना है। वाहन चालक अक्सर गाड़ी चलाते वक्त नशे में रहते है जिस वजह से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता है । गोपाल सिंह ने कहा कि सभी को चोपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए । इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर सवार होने वाले लोगों को ही हेलमेंट लगाना जरूरी है । अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो नियमों के अनुसार उन पर कानूनी कार्यवाही कर चालान काटा जाएगा । उन्होंने कहा कि चौराहों पर सिंग्नल देख कर ही जेब्रा क्रॉसिंग करनी चाहिए । इसके अलावा लोग सड़क पर वाहन चलाते वक्त से ज्यादा सावधानी बरतें । गोपाल सिंह ने कहा अधिकतर देखा गया है सड़क और चलते वक्त लोग मोबाइल फोन व ईयर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है जिस वजह से वह ध्यान नहीं रख पाते की वह सड़क पर पैदल चल रहे है । जिस वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही है । इस मौके पर रोड़ सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रो. मनीष, प्रो.अरुण,अधीक्षक चमनलाल रघुवंशी, सहित महाविधालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -