बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत खनलग के गांव मेंथी में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की मासिक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता लीग अध्यक्ष चुनी लाल बंसल ने की।जबकि जिला सोलन के उपाध्यक्ष पीएन बंसल ने विशेष रूप से शिरकत की।महासचिव संतराम पंवर ने बताया कि बैठक में हरिजन समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठित होकर चलने का आह्वान किया।जिला उपाध्यक्ष सोलन पीएन बंसल ने सभी को एक साथ मिलकर व दूसरों को सहयोग करने की अपील की।महासचिव संतराम पंवर ने कहा कि हमें किसी भी सामाजिक बुराइयों के डट कर मुकाबला करना चाहिए।संतराम पंवर ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा ग्राम पंचायत खनलग की कार्यकारिणी का गठन किया गया।इसमें बलदेव सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना।वही शाखा खनलग की अन्य कार्यकारणी का गठन भी हुआ। इस दौरान बैठक में हरिजन समाज ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचने के लिए विचार विमर्श भी किया।इस अवसर पर हरिजन लीग जिला सोलन के उपाध्यक्ष परमानंद बंसल,चरण दास बंसल,गंगाराम,महासचिव संतराम पंवर,उपाध्यक्ष संतलाल गुलाटी,सचिव मस्तराम पंवर,सोशल मीडिया अधिकारी राजेंद्र कुमार,सूचना एवं प्रचार विभाग अधिकारी नरपत राम,सह सचिव प्रेमचंद धीमान,ग्राम पंचायत खनलग की प्रधान गीता देवी,पंचायत सदस्य यशोदा सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बाघल टुडे परिवार की ओर से आप सभी को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं ।
- baghaltoday
- January 1, 2024
- 0