बाघल टुडे (अर्की):- अर्की आईटीआई में इंस्टृक्टर के पद पर कार्यरत दिनेश शर्मा का आज अकस्मात अपने अर्की निवास स्थान पर निधन हो गया ! 29 वर्षीय दिनेश शर्मा अर्की आईटीआई में इलैटृानिक्स टृेड के अनुदेशक थे ! प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा सुपुत्र लायक राम उपमंडल की ग्राम पंचायत भूमति के गांव सरोग, डाकघर जोबडी से संबंध रखते थे तथा अर्की के वार्ड नं 6 में किराए के मकान में रह रहे थे ! मकान मालिक के अनुसार दिनेश की तवियत कुछ खराब थी जिस पर उन्होने संस्थान से अवकाश ले रखा था ! उन्होने बताया कि वे सुबह दिनेश को नाश्ता देकर आए थे तथा दोपहर को जब उनकी पत्नी ने दिनेश को खाने के लिए पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उन्होने दरवाजा नहीं खोला ! काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होने नगर पंचायत के पार्षद व पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान को बुलाया ! उनके आने पर जब दरवाजे को तोड़ कर वे लोग अंदर गए तो दिनेश बिस्तर पर अचेतावस्था में पड़ा था ! इस पर वे लोग उसे अर्की अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है ! मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा !
यह भी पढ़े
The Ultimate Cheat Sheet on landscapes
- baghaltoday
- January 2, 2024
- 0
अर्की उपमण्डल में 23 व 24 अगस्त को प्राइमरी स्कूल रहेंगे बन्द ।
- baghaltoday
- August 22, 2023
- 0