अम्बुजा प्लांट बन्द को लेकर मांगू में माइनिंग क्षेत्र में आने वाली पंचायतों की हुई बैठक,प्रशासन से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने का किया गया आग्रह ।

बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत मांगू में माइनिंग क्षेत्र में आने वाली पंचायतों की एक सामूहिक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्या दाड़ला वार्ड हीरा कौशल ने की।बैठक में अंबुजा सीमेंट के मालिकों द्वारा अचानक कंपनी में ताला लगाने पर रोष व्यक्त किया गया।बैठक में जिला परिषद सदस्या हीरा कौशल ने कहा कि अचानक अंबुजा कंपनी के बंद होने जाने से हजारों लोग आर्थिक परेशानी का सामना करने लगे हैं जिसमें ट्रांसपोर्टर्स ट्रकों के चालक परिचालक ऑटोमोबाइल ढाबे वाले स्थानीय दुकानदार व्यापारी वर्ग यह सभी लोग कंपनी के इस तुगलकी फरमान से प्रभावित हुए हैं।बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में कंपनी के प्रति अपना रोष व्यक्त किया और कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के कंपनी में ताले लगा देना तर्कसंगत नहीं है,बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सभी इस लड़ाई में ट्रांसपोर्टर्स के साथ खड़े हैं।बैठक में प्रस्ताव पास किया गया तथा कंपनी की इस अतार्किक कार्रवाई के विरुद्ध एसडीएम और अर्की तथा उपायुक्त सोलन को ईमेल के जरिए ज्ञापन प्रेषित किया गया।बैठक में बीडीसी सदस्य मांगू पंचायत राजेंद्र कुमार,सेवड़ा चंडी वार्ड सदस्य मनीष कुमार,पंचायत प्रधान मांगू बलदेव ठाकुर,उप प्रधान राजेश पुरी,पंचायत प्रधान संघोई जगत राम बंसल,उपप्रधान टेक राम,पंचायत प्रधान ग्याणा कर्मचंद,उपप्रधान नरेंद्र कुमार,पंचायत प्रधान कशलोग विमला देवी,उपप्रधान भागीरथ,पंचायत प्रधान चंडी नौख राम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *