रावमापा (छात्र) अर्की में हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन,34 स्वयंसेवियों ने लिया भाग ।

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का आज समापन हो गया । समापन समारोह में स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम कर किया गया। इसके उपरांत मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 34 स्वयंसेवियों ने भाग लिया ।
एनएसएस प्रभारी इंद्र सिंह ठाकुर ने अपने सम्बोधन में 7 दिन के शिविर के कार्यों को मुख्यातिथि के समक्ष विस्तार से रखा। इस मौके पर स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही लूटी। मुख्यातिथि मोनिका वर्मा ने अपने सम्बोधन के दौरान अभियान की महत्ता को बताया कि यह अभियान कब से शुरू हुआ तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है व सभी छात्र किस प्रकार इससे लाभान्वित हो सकते हैं ।उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर से बच्चों में आपसी मेलजोल की भावना बढ़ती है और अपना कार्य स्वयं करने के साथ साथ साफ सफाई के महत्व को जानने का ज्ञान मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा कई बार गलत आदतों में पड़ कर अपने भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं,उन्हें ऐसी असामाजिक कुरूतियों से बच कर रहना चाहिये। अंत में मुख्यतिथि ने शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके यदुबाला,लाल चन्द वर्मा,रमेश पंवर,दीपक,दुष्यंत,विनोद,वीरेंद्र रुचिका गुप्ता,भावना चतुर्वेदी,उषा शर्मा, देवेंद्र वर्मा सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *