बाघल टुडे (अर्की):- भूमति के समीप पखरेड हॉस्पिटल के पास आज एक सरकारी व निजी बस आमने सामने से टकरा गई । जानकारी के अनुसार पटाबरोरी से शहरोल जा रही एक निजी बस व दयोथ से शिमला के लिए आ रही सरकारी बस आमने सामने से टकरा गई । जिससे बसों का नुकसान हुआ है । इस टकराव से बस में बैठी सवारियों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है । पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
अर्की के बखालग गांव में लगी आग,करीब 40 लाख की संपति जलकर हुई राख ।
- baghaltoday
- February 8, 2023
- 0