बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कश्लोग के रठोह गांव के युवा तरुण वर्मा ने राज्य स्तर पर आयोजित विंटर वॉरियर्स चैंपियनशिप में आर्म रेसलिंग (राइट कैटेगरी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।यह प्रतियोगिता शिमला के टूटीकंडी स्थित वर्कआउट वॉरियर जिम में आयोजित हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।तरुण वर्मा सोलन के एल.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बी. फार्मा 7वें सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने 80+ ओपन कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए न सिर्फ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, बल्कि ‘चैंपियंस ऑफ चैंपियंस’ की ट्रॉफी भी जीती। उनकी इस सफलता ने उनके परिवार और गांव को गर्व से भर दिया है।तरुण के पिता राकेश वर्मा ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वहीं उनके मामा वीरेंद्र ठाकुर, यशपाल ठाकुर, बॉबी, टिंकू और एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने भी तरुण की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और इससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।