Monday, December 4, 2023

दाड़लाघाट में अडानी कम्पनी द्वारा अम्बुजा प्लांट में तालेबंदी को लेकर सरकार लेगी कड़ा फैसला-संजय अवस्थी ।

- Advertisement -

बाघल टुडे(अर्की):- अडानी कंपनी द्वारा पिछले 17 दिनों से अंबुजा सीमेंट प्लांट रोड़ी और सुल्ली की जो तालाबंदी की है उसके खिलाफ सरकार जल्द कड़ा फैसला लेने जा रही है । यह बात अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने जारी प्रेस बयान में कही है । उन्होंने कहा कि स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि अदानी कंपनी द्वारा मनमानी करना साफ दर्शा रहा है कि हमारे लोगों को प्रताड़ित करके उन्हे रोजगार और आर्थिक तंगी का शिकार बनाया जा रहा है,मगर अदानी कंपनी यह बात ध्यान रखे की प्रदेश की सरकार आम जनता की सरकार है और जनता के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिए जा चुके है। उन्होने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर कड़ा संज्ञान भी लेने वाली है। ट्रांसपोर्टरों की मैनेजमेंट द्वारा और अदानी कम्पनी के बीच किराए निर्धारित करने के निर्णय को प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है ।अवस्थी ने कहा कि इस पूरे मामले की व्यक्तिगत जानकारी मुझे है और प्रशानिक स्तर पर जो भी कार्यवाही चली है उसकी अपडेट ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि सीमेंट के दाम कम हो और ट्रांसपोर्टरों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूर्णत्यः प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -